किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़
गलगलिया थाना क्षेत्र के कुकुरबाधी पंचायत अंतर्गत कटहल डांगी गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात मवेशी तस्करों के द्वारा मवेशी चोरी कर तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी। इसी क्रम में चोर दो मवेशियों की चोरी कर भाग रहे थे तभी दो चारपहिया वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे मवेशी लदी चारपहिया वहान गड्ढे में फंस गया। धीरे धीरे सुबह हुई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगी इसके उपरांत स्थानीय लोगों ने मवेशी तस्करों को खदेड़ कर धर दबोचा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीछा करते देख मवेशी तस्करों ने मवेशी को नदी में डूबो कर भाग निकलने की फिराक में थे जहां एक मवेशी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया वहीं दूसरे मवेशी को जेसीबी की मदद से उक्त नदी से मृत हालत में बरामद किया गया। इतनी बड़ी घटना से ग्रामीण आक्रोशीत हो गए और मवेशी चोरी करने आए तस्करों की जमकर धुलाई की
वहीं इस घटना की सूचना मिलते गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मवेशी तस्करों को अपने हिरासत में लिया। वहीं ग्रामीणों द्वारा मवेशी चोरों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसी तरह गलगलिया पुलिस द्वारा बीच बचाव कर मवेशी चोरों को ग्रामीणों के बीच से बचाकर सुरक्षित थाना लाया गया.जब इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर आक्रोशीत ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया एवं शख्त से शख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया
कि इस क्षेत्र में आए दिन मवेशी तस्करों द्वारा मवेशी की चोरी कर मवेशियों की तस्करी की जाती है ग्रामीण इन मवेशी चोरों से काफी भयभीत है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नाकाम रहती है जिसको लेकर बीती रात मवेशी तस्करों द्वारा एक घर में मवेशी चोरी कर भागने की फिराक में थे जहां दो गाड़ी आपस में टकरा गई और गाड़ी गड्ढे में फंस गई। ग्रामीणों द्वारा मवेशी चोरों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वहीं इस घटना के संबंध में गलगलिया पुलिस द्वारा पांच लोगों को मवेशी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर गलगलिया थाना लाया गया साथ ही चोरी की घटना में संलिप्त चारपहिया वाहन को थाने लाया गया है। इस संदर्भ में गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है दोषियों के विरुद्ध करी से करी कार्रवाई की जाएगी।