धान अधिप्राप्ति को लेकर छोटे किसानों के बीच बैठक

 


कुरसेला /सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार:, कुरसेला प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में कुरसेला प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष, पंचायत सचिव तथा किसान सलाहकार के साथ धान अधिप्राप्ति हेतु छोटे छोटे किसानों के निबंधन को लेकर बैठक आयोजित कि गई


बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने सभी किसान सलाहकार और पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में कैम्प लगाकर छोटे किसानों का सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधन यथाशीघ्र किया जाए। प्रति पंचायत कम से कम 25 किसानों के निबंधन का लक्ष्य दिया गया है


धान अधिप्राप्ति का मुख्य उद्देश्य किसानों को सुविधा प्रदान करना तथा न्यूनतम समर्थित मूल्य पर छोटे-छोटे किसानों को समुचित रूप से लाभ दिलाना है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post