तरुणोदय की 31 वीं स्थापना दिवस पर साहित्यकारों की रचना से श्रौता हुए मंत्रमुग्ध

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वधान में 31वां स्थापना दिवस खगहा मीरगंज स्थित श्री हरि साहित्य सदन में सियाराम मयंक मधेपुरा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन करता प्रोफेसर देवनारायण देव मुख्य अतिथि बाबा बैजनाथ पूर्णिया विशिष्ट अतिथि गोपाल चंद्र घोष मंगलम, सेवानिवृत शिक्षक देवेश चौधरी थे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर प्रेमचंद पांडे भागलपुर ने किया । प्रोफेसर देवनारायण देव सहित सभी आगत अतिथि साहित्यकारों का सम्मान किया गया इसी क्रम में परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तत्पश्चाप लोकार्पण सत्र में हिंदी के लोकप्रिय पत्रिका तरुणोदय का इसी सत्र में बाबा बैजनाथ की पुस्तक अनुपम रोला छंद का भी लोकार्पण हुआ सम्मान सत्र में बाबा बैजनाथ सम्मानित किए गए 


विचार गोष्ठी के तहत उद्घाटन करता देव बाबू अतिथि बाबा बैजनाथ विशिष्ट अतिथि गोपाल चंद्र घोष मंगलम आदि ने परिषद की गतिविधि की। सराहना करते हुए परिषद के से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया उद्घाटन करता प्रोफेसर ने परिषद की भूरि भूरि प्रशंसा की विचार सत्र के बाद काव्य गोष्ठी का आरंभ सरस्वती वंदना से किया गया। सरस्वती वंदना बाबा बैजनाथ के मधुर स्वर से हुई

इसी सत्र में गंगेश पाठक चांद बहार पंडित चंद्रशेखर झा महेश मणि भागलपुर प्रोफेसर देवनारायण देव गोपाल चंद्र घोष मंगलम कैलाश बिहारी चौधरी आदि ने अपनी अपनी कविता प्रस्तुत की अपने अध्यक्ष की संबोधन के साथ अध्यक्ष कविता सिया राम मयंक ने प्रस्तुत की कार्यक्रम के अंत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने सभी को सफल आयोजन के प्रति बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post