संवाददाता : लाड बाबु
किशनगंज बिहार: कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुन्दरबाड़ी में मंगलवार को शिविर आयोजित कर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभुकों के बीच चेक वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम ने बताया कि सुन्दरबाड़ी पंचायत के अलग अलग वार्डों के कुल 25 लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन - तीन हजार का चेक प्रदान किया गया
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा समाज के गरीब लोगों के अंतिम संस्कार हेतु तीन - तीन हजार रूपए दिए जाते हैं। चेक मिलने से सभी लाभुकों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिला। जो मेरे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत होता है। उन्होंने बताया कि सुंदरबाड़ी पंचायत में आज से पहले कभी भी कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभुकों को चेक नहीं दिया गया था l यहां तक कि सुंदरबाड़ी पंचायत का अकाउंट तक नही था
मैंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अकाउंट खुलवाया और अबतक करीब 100 लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चेक वितरण किया गया है।मुखिया तनवीर आलम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का शत फीसदी लाभ आम जनों को मिले यही एकमात्र उद्देश्य है। पंचायत के विकास कार्यों को पूर्ण रूप से कार्यान्वयन किया जाए इसके लिए मैं संघर्षरत हूं। आगे उन्होंने कहा की पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।