ड्यूटी से लौट रहे चौकीदार को अपराधियो ने मारी गोली

 

मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार

मधेपुरा: अहले सुबह ड्युटी से वापस घर जा रहे चौकीदार की हथियार बंद अपराधियों ने बाईक छीन गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना में कार्यरत चौकीदार जोरगामा वार्ड नंबर 3 निवासी मो. जुबेर आलम मुरलीगंज के बेंगा पुल के समीप मुरलीगंज हाट बाजार में अपना ड्यूटी खत्म कर अपने काला रंग के स्प्लेंडर प्लस बाईक से अहले सुबह करीब सवा 3 बजे अपने घर जा रहा था। इस दौरान मीरगंज चौक स्थित हीरो शोरूम से पूरब साइड के समीप पहले से पीछा कर रहे 2 बाईक पर सवार 4 से 5 अपराधियो ने उन्हे घेरकर मारपीट करने लगा


वहा से बचकर भागने के दौरान अपराधियों ने 3 राउंड गोली फायर किया। जिसमे दो गोली मिस कर गया। जबकी एक गोली  उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे लग कर निकल गया। जिससे वह घायल होकर गिर गया। दौरान अपराधियों ने उसका बाइक लेकर कुमारखंड की ओर भागने में सफल रहा। जिसके बाद फोन से थाना और गस्ती टीम को इस घटना की सुचना दी। उसके बाद गस्ती टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल चौकीदार को इलाज के लिए पीएचसी मुरलीगंज लाया गया।जहा उसे बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर रैफर कर दिया

उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस घटना से लोगों में भी अपराधियों का खौफ देखा जा रहा है। जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मधेपुरा पुलिस अभी सकरपुरा के ट्रिपल मर्डर केश से बाहर भी नही निकली की ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को पिछा कर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस बाबत मुरलीगंज थानाध्यक्ष रनवीर कुमार ने बताया की घायल चौकीदार का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। मामले की छानबीन कर करवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post