सिटी हलचल/कटिहार
सोमवार को कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना अंतर्गत महिनाथपुर पंचायत के महेशवा गांव में अवैध रूप से संचालित आरामील की जांच करने वन विभाग की टीम पहुंची। जहां जांच के क्रम पूछताछ के दौरान आरामील के संचालक व वन विभाग के जांच टीम के बिच झड़प हो गई। जिससे की आक्रोशित होकर आरामील के संचालको व उनके समर्थकों ने जांच टीम पर हमला कर दिया। जिससे की जांच टीम का स्कार्पियो वाहन क्षति ग्रस्त हो गया है।
हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को भी कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत अंतर्गत महेशवा गांव में चल रहे अवैध आरा मिल का सोमवार को वन विभाग की टीम जांच करने पहुंचे। और वन विभाग के टीम अवैध आरामिल का जांच कर ही रहे थे कि आराम मिल के संचालक एवं उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और वन विभाग की टीम को बंधक बना लिया गया। वन विभाग की टीम को बंधक बनाए जाने की जानकारी वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दिये। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जैसे ही वहां पहुंचे की आरा मिल संचालक व उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और वन विभाग की टीम एवं पुलिस पर हमला बोल दिये। जिसमें वन विभाग की दो-तीन फोर व्हीलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस व वन विभाग की टीम पर आरा मिल संचालक पवन के समर्थकों के द्वारा हमला किया गया है या नहीं इस बात की पुष्टि सीटीहलचल अखबार नहीं करती है। हालांकि वाहन को देखने एवं वन विभाग की टीम भी दबी जुबान से हमला होने की बात स्वीकार कर रहे है
। वन विभाग व पुलिस पर आरा मिल संचालक के द्वारा हमले किए जाने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं कई थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। घंटों तक महेशवा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वहीं मामले वन विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से चल रहे आरा मिल वह अन्य उपकरण को जप्त कर लिया गया है। हालांकि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी करने में जुट गई है।