अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो विद्यालय का चारदीवारी का का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया पहला जनता हाई स्कूल विष्णुपुर एवं दूसरा मध्य विद्यालय सहनगांव में चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास हुआ। हाई स्कूल की सुरक्षा के लिए यहां चार दीवारी का निर्माण शुरू किया गया है। विधायक अख्तरुल ईमान ने अमौर के विष्णुपुर एवं सहनगांव पहुंच कर यहां के हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया। उनके इस शिलान्यास कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और जमे रहे।वही कहा की लगभग सभी विद्यालय एवं मदरसा व कब्रिस्तान का जो भी छूट गया है जल्द से जल्द उनका भी चार दिवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा
कहा की यह दोनो चारदीवारी का लंबाई 425 - 425 फिट कर के है और ऊंचाई पांच फीट है, यह मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निíमत होगा। इस अवसर पर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि उन्हें आज काफी खुशी हो रही है कि यहां के लोग शिक्षा के प्रति कितने जागरूक हैं। आज इतने लोग भी विद्यालय के शिलान्यास समारोह के लिए बच्चे, बूढ़े सभी उपस्थित हैं। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब लोग जागरूक होंगे तो स्वत: प्रशासन सक्रिय हो जाएगा। आज इस गांव के मिडिल स्कूल से लेकर हाई स्कूल में बच्चों की उपस्थिति एवं साफ-सफाई देखकर मन प्रसन्न हो जाता है तथा अब आभास हो गया है कि शिक्षा से अब कोई भी वंचित नहीं रहेगा तथा अपनी एक अलग पहचान कायम करेंगे
शिलान्यास के दौरान उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया विधायक ने कहा कि चहारदीवारी बन जाने से बच्चों को पठन-पाठन में कठिनाई नहीं होगी शिलान्यास के दौरान विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास कार्य गति शुरू हो गई है। अब विकास की गति नहीं रुकेगी क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसको बहुत जल्द निपटाया जाएगा । पहले भी बहुत से सड़क, चाहारदीवारी, से लेकर अन्य विकास कार्य कराए गए हैं। जहां भी कच्ची सड़क है वहां पक्की सड़क निर्माण कराया जाएगा इस अवसर पर धुरपैली मुखिया प्रतिनिधि इकबाल खान उर्फ लाल खान, विष्णुपुर मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा, फरहान यजदानी, हबीबुल रहमान, पैक्स अध्यक्ष मो इमरान, सरबर खान, फैयाज आलम सोएब अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद थे।