केपीएल टूर्नामेंट का सोमवार को हुआ भव्य आगाज

कुरसेला / सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार: कुरसेला के रामपुरी योगेश्वर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आईपीएल के तर्ज पर केपीएल टूर्नामेंट का सोमवार को भव्य आगाज हुआ । जिसका उद्घाटन सुतारा मेंही मिशन स्कुल के निर्देशक प्रभात कुमार सिंह , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्ण उर्फ गुड्डू यादव व इंटर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से फीता काटकर किया। मौके पर केपीएल टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।केपीएल मैच के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुतारा मेंही मिशन स्कूल के निर्देशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है 


कुरसेला जैसे छोटे कस्बे में इन्टरनेशनल आईपीएल मैच के तर्ज पर कुरसेला प्रीमियर लीग ( केपीएल ) का इतना भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन वाकई काबिले तारीफ है । खिलाडिय़ों को खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी। खेल के मैदान या जीवन में जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ सही रणनीति , आपसी तालमेल व अनुशासन का बहुत महत्व है । अगर आप आपस में तालमेल , सही रणनीति नही बनाते हैं तो बेहतर प्रदर्शन के बाद भी सफल होना काफी कठिन हो जाता है 

आरपीवाई कालेज मैदान में आयोजित कुरसेला प्रीमियर लीग मैच का पहला मुकाबला बल्थी महेशपुर इन्डियन तथा शौर्य सुपर एलेवन के बीच खेला गया । जिसमें शौर्य एलेवन के कप्तान टार्जन आर्यन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । वही महेशपुर के टीम ने बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य शौर्य एलेवन टीम को दिया। इसके जवाबी पारी में शौर्य एलेवन के टीम ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन करते हुए 136 रन पर ऑल आउट हो गई । वहीं बल्थी महेशपुर के कप्तान किशलय सिंह ने अपने बैटिंग का प्रतिभा दिखाकर 79 रन बनाकर नॉट आउट रहे अगेन बाजी में दो विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post