कोढ़ा/शंभु कुमार
निमित कार्यक्रम श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र कलश अक्षत लाने हेतु आज कोढा नगर पंचायत में भव्य रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसके सफल आयोजन के लिए शनिवार को रामपुर मनरेगा किसान भवन व अन्य विभिन्न जगहों पर पुर्व ही वैठक का आयोजन किया गया था।वही इस आज आयोजित कार्यक्रम के विषय में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कोढा रवि चौधरी ने बताया कि आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें की
11 बजे रथ शोभा यात्रा गेराबारी कटिहार रोड नहर पुल हनुमान मंदिर से कोलासी मध्य विद्यालय के लिए जाएंगी फिर कोलसी से गेराबारी फलका तक जाएगी जिसमें की विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों के अलावे आमजन भी तय समय-सीमा में ससमय उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करें।
वही इस वैठक में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, अमन कुमार, दीपक, बिट्टू, पवन विनीत ,राहुल ,सूरज भोला ,अमित ,नीरज ,लक्ष्मण, दीपक व अन्य मौजूद थे।