कोढ़ा/ शंभु कुमार
भूमि विवाद संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को कोढ़ा थाना के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता कोढा थाना से एसआई भगवान पाण्डेय व राजस्व कर्मचारी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जनता दरबार में 11 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि जमीनी विवाद संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में परामर्श सभा का आयोजन किया जाता है। आयोजित परामर्श सभा में पूर्व से चले आ रहे 13 मामले की सुनवाई की गई वही शनिवार को प्राप्त आवेदन 10 कुल 23 जिसमें की दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत 11 मामले में ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
वही शेष 12 मामले से संबंधित आवेदन लंबित रहा जिसे सुनवाई हेतू अगली तिथि निर्धारित कर फरियादियों को नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी मौके पर अंचल लिपिक जगदीश झा पीएलवी मनखुश मिश्रा समेत दोनों पक्षों के फरियादी मौजूद थे।