कुरसेला/प्रतिनिधि
कटिहार: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कुरसेला थाना परिसर में शनिवार को शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया
अंचलाधिकारी जयप्रकाश एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के संयुक्त रूप से अध्यक्षता में कुर्सेला अंचल के लाइसेंस धारी शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया। कुरसेला अंचल में कुल 27 लाइसेंस धारी शास्त्रधारी है। शनिवार को 17 शास्त्रधारियों ने कुरसेला थाना आकर अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन करवाया
अंचल अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि कुर्सेला आंचल में कुल 27 लाइसेंसी शास्त्रधारी है। जिसमें से 17 शस्त्र धारियो का भौतिक सत्यापन किया गया है । शेष बचे शास्त्रधारी के लिए पुनः जिलाअधिकारी के द्वारा तिथि निर्धारित के बाद भौतिक सत्यापन किया जाएगा।