कोढ़ा/ शंभु कुमार
नबवर्ष 2024 की आगमन के पूर्व पार्षद सह युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा धर्मवीर चौधरी उर्फ पिन्टु ने अपने क्षेत्र कोढा नगर पंचायत की आमजनों के बिच अमन चैन बने रहने के साथ निवास कर रहे सभी धर्मों बीच भाई चारा बना रहे
साथ ही आगामी आने वाले नव वर्ष में शांति सद्भाव बरकरार रहे जिसके लिए पार्षद ने सपरिवार बाबा बासुकीनाथ एवं माँतारा मंदिर तारापीठ पहुंच कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। साथ ही नव वर्ष शुभमंगल बना रहे उनके लिए प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं भी दी।