खबर का असर, नहर में छोड़े गए पानी किसानों के बीच हर्ष का माहौल



कोढ़ा/ शंभु कुमार 


गुरुवार को किसानों के द्वारा अपने सुविधा जनक तरीके से फसलों में पानी पटवन हेतु नहरों में पानी छोड़ने की   मांग की गई थी वहीं इस मांग की समस्या को लेकर सीटीहलचल अखबार के संवाददाता ने प्रमुखता से इस समस्या की खबर को प्रकाशित किया था।


इसी बिच काढागोला बैतरणी बड़ी नहर में शुक्रवार की अहले सुबह किसानों ने नहरों में पानी आ जाने के कारण किसानों के बीच हर्ष का मोहाल देखा गया ।शुक्रवार को  समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता श्रवण चौरसिया , किसान मिथुन कुमार, अमलेश कुमार,व‌ अन्य किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने बताया की इस प्रकार की मुख्य समस्या किसानों के हितों में गंभीरता से लेते हुए खबर प्रकाशित होने पर  नहरों में पानी छोड़ा गया ।

अब हम सभी किसानों को महंगी विद्युत के सहारे मोटर जनित व महंगी डीजल के सहारे पंप सेट से अपने फसलों को पानी पटवन से निजात मिलेगा। नहरों में पानी आ जाने से अब सुविधा जनक तरीके से नहरों के सहारे पानी पटवन की काफी सुविधा मिलेगी।वही नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर कोढा के किसानों ने नहर विभाग का अभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post