आग लगने से सोना पुर गांव में तीन घर जलकर हुआ राख


                

कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के सोनापुर गांव वार्ड संख्या 10 गुरुवार को रात्रि में  एक घर में आग लग गई। आग पर काबू पाने का अथक प्रयास ग्रामीणों के द्वारा किया गया। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की  तीन परिवार का तीन घरों को अपनी चपेट में लेते हुए  जलाकर राख कर दिया।


  जानकारी के मुताबिक उत्तरी सिमरिया पंचायत के सोनापुर गांव  में गुरुवार की रात्रि घर में  आग लग गई।  जिससे कारण  छह बकरी, अनाज एवं कपड़े  जल गए।वही घर में  महिला को  बिमारी  का इलाज कराने सभी  कटिहार अस्पताल गए हुए थे। इसी बीच खाना बनाने वाले चूल्हे से लगी आग के कारण यह घटना घट गई ।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जाने हेतु प्रयास किया गया । तब तक मोहम्मद ईसाहक, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद सिराजुद्दीन का घर जल कर रखा हो गया जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post