घूमन्तू कर रहे हैं रोजगार की मांग,दर दर भटक ,कला दिखा कर अपने परिवार का कर रहे हैं भरण पोषण।



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कंपकंपाती ठंड मैं  अपने परिवार और बच्चों के भरण पोषण के लिए बिहार के सभी जिलों में घुमंतु घूम-घूम कर अपने जीवन यापन करने हेतु अपने कला का प्रदर्शनी कर भरण पोषण कर रहे हैं । घुमंतू मोहम्मद शौकत शाह ने बताया कि हमारे दल किसी जिले में भी 4 से 5 दिन तक निवास कर पुनः दूसरे जिले की और प्रस्थान करते हैं। जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर हमारी महिला सदस्य जड़ी बूटी व पुरुष सदस्य के द्वारा पहलवानी कर कर्तव्य दिखाकर अपने परिवार व बाल बच्चे का भरण पोषण करते हैं।


बहरहाल यह घुमंतू खेरिया बाजार के समीप पीछरा पोखर नजदीक अपना आशियाना बना कर कराके की ठंड में रहकर अपना जीवन बसर गुजार रहे हैं।व कला का प्रदर्शनी कर रोजी-रोटी की तलाश में जुटे हैं। घुमंतू सौकत साह , मोहम्मद तनवीर साह ,राजा साह व उनके साथ निवास कर रहे घुमंतू ने बिहार सरकार से  स्थाई तौर पर अपने ही जिले में रोजगार मुहैया कराने की मांग की है । ताकि उनके परिवार और बाल बच्चे का पालन पोषण हो सके।

खेरिया बाजार के समीप पीछरा पोखर के नजदीक मौजूद करीब दर्जनों से अधिक कपड़े के तंबू बनाकर  ठंड का सामना करते हुए घुमंतु समुदाय कर निवास कर  रहे हैं । जिसमें की कुल महिला पुरुष व बच्चे समेत 40 सदस्य के जीवको पार्जन हेतु तरह-तरह के कर्तव्य दिखाकर रोजी रोजगार के तलाश की उम्मीद की किरण लगायें वैठे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post