कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा पुलिस टीम ने पुर्व में तीन थाने में दर्ज 4 कांड के अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने की उपलब्धि हासिल की है। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी की बाइक के साथ प्रखंड मुख्यालय कोढा के समीप अभियुक्त मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही कोढा पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए चोरी की एक गैलंबर बाइक के साथ अभियुक्त महेश कुमार उर्फ राजा यादव पे० स्वर्गीय सुखदेव यादव ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया ।जिसकी की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
अभियुक्त के विरुद्ध तीन थाने में जिसमें की बी कोठी रघुवंश नगर ओपी पुर्णिया,कांड संख्या 161/20 दिनांक 10/07/2020 , इस्लाम पुर पटना कांड संख्या 123/2018 दिनांक 16/4/2018 ,125/2018 दिनांक 17/4/2018 के अलावे टाउन थाना पश्चिमी चंपारण कांड संख्या 740/2022 दिनांक 10/10/2022 दर्ज कांड में अपराधिक इतिहास भी दर्ज है ।