शेखर कुमार /सिटी हलचल प्रतिनिधि
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपानी हिमांशु का कटिहार जाने के क्रम में कुर्सेला शहीद चौक पर राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद जिला महासचिव अमन आर्यन तथा महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य मिथिलेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया।
वही बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु को कुरसेला प्रखंड के गृहरक्षा वाहिनी के दर्जनों अभ्यर्थियों ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें अभ्यर्थियों ने मांग पत्र में बताया है कि पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों में गृहरक्षक वाहिनी का अंतिम मेघा सूची जारी किया है। लेकिन कटिहार जिले में प्रखंड बार अंतिम मेघा सूची जारी किया है ।जबकि कटिहार जिला में कुल 310 सीट पर बहाली ली गई है । जिसमें 145 अभ्यर्थी का ही अंतिम मेघा सूची में चयन किया गया है।
जबकि कटिहार जिले में कुल 165 सीट रिक्त है। जिसमे 116 अभ्यर्थी ही बचा हुआ है । गृह रक्षा वाहिनी के अभयरथियो ने जल्द-से-जल्द मेघा जारी करने की मांग की है। इस मौके पर अजय यादव, प्रीतम राज ,अभय माही, राजा कुमार, ,हिमांशु कुमार,अंशु कुमार, समीर खान, विशाल कुमार, रणवीर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।