कुरसेला /सिटी हलचल प्रतिनिधि
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कुरसेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया बालू टोला पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। बता दें कि अगलगी की घटना में सात परिवारों का घर जलकर राख हो गया था।
रेडक्रॉस अध्यक्ष अनिल चमारिया ने कहा कि सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर सदैव तत्पर रहती है। इसको लेकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। अगलगी के बाद पीड़ित परिवार लंबे समय तक पीड़ा झेलते हैं। इसको लेकर सोसायटी द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के विजय गुप्ता,अपने सभी सदस्यों के साथ पहुंचे वही स्थानीय मुखिया ललन राम योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ,कैलाश सहनी,अर्जुन सहनी,संजय मधुकर राजकुमार महतो,आदि मौजूद थे।