कोढ़ा/शंभु कुमार
उत्तरी सिमरिया के पंचायत समिति सदस्य अशोक गुप्ता के द्वारा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल योजना अंतर्गत,वार्ड संख्या 8 में सन्होला जी के खेत से भगत जी के खेत तक पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य कराया गया ।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि यह सड़क निर्माण कार्य अति आवश्यक था यहां पर मुख्य रूप से कोल्डस्टोरेज अवस्थित है। जिससे की किसानों के द्वारा इस इलाके में व्यापक रूप से आलू की खेती करते हैं जिसे उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण अपने आलू के भंडारण कर कुछ दिनों तक रखने के बाद मूल्य वृद्धि होने के इंतजार में भंडारण हेतु विशेष सुविधा मिलेगी। इलाके में यह कोल्डस्टोरेज मात्र एक साधन है।वही यह रोड का निर्माण हो जाने से यहां की किसानों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही आमजनों को भी अपनी खेती-बाड़ी के कार्य हेतु आवागमन को लेकर किसी भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
खासकर बरसात के दिनों में पुर्व से जो कठिनाईयां का सामना करना पड़ रहा था उससे भी निजात मिल सकेगा ।वही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण होने से खुशी जाहिर करते हुए पंचायत समिति का अभार जताया।