भोज में बना मुर्गा नहीं मिलने पर युवक ने चलाई गोली, बाल बाल बचे लोग

 


कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़


कटिहार। कुरसेला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत कुरसेला पुरव टोला में रविवार की देर रात्रि बहुभोज में बना मुर्गा नहीं मिलने पर युवक ने गोली चला दिया। इस घटना में भोज खा रहे लोग बाल बाल बच गए। गोली चलने की आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भोज खा रहे लोगों ने आरोपी युवक का हथियार छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि आरोपी युवक के द्वारा दो गोलियां चलाई गई।


इस दौरान आरोपी युवक से हथियार छिनने के क्रम में दो लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुरसेला बस्ती निवासी देवेंद्र राय के पुत्र प्रदीप की 24 तारीख को शादी हुई थी। शादी की खुशी में रविवार की रात बहुभोज का आयोजन किया गया था। जिसमें आरोपी युवक छंगुरी मंडल के द्वारा आकर कहा गया कि एक बाल्टी मुर्गा बाजार पहुंचा दो। परिजनों द्वारा उसकी मांग को पूरा नहीं करने पर आक्रोशित छंगुरी मंडल देसी कट्टा लेकर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक दो फायर किया। जिसमें से एक गोली साउंड बाक्स में लगी जबकि दूसरा गोली हवा में निकल गई। वहां उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव कर उसके हाथ से देसी कट्टा छीन लिया गया। इस दौरान कट्टा छीनने के क्रम में प्रदीप का भाई रवीन कुमार के हाथ की अंगुली में जख्म हो गया। वहीं आरोपी युवक भी धक्का मुक्की के दौरान गिरकर चोटिल हो गया।

इधर गोली चलने की आवाज के साथ ही प्रदीप के पिता देवेंद्र राय बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों द्वारा आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देसी कट्टा बरामद कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post