कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुरसेला प्रखंड के गंगा कोसी संगम तट पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के बाद दान कर पुन्य कमाया। संगम पर स्नान का सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया था।
इस खास मौके पर श्रद्धालुओं ने खुद अपने व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।कार्तिक मास की पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों में वर्णित है कि इस दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्ष भर गंगा स्नान करने के समान फल मिलता है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा, यमुना या अन्य नदियों में स्नान करने से विशेष पुण्य लाभ मिलता है। संगम तट पर तीन दिनों से चल रहे अखंड रामायण पाठ और हरिकीर्तन के अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय बना रहा। गंगा स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा।