कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार। कुरसेला थाना के एनएच 31 पर स्टेट बैंक के समीप सोमवार की सुबह बांस का खरोच लगने से बाइक सवार महिला जख्मी हो गई। जिसे बाइक सवार पति द्वारा इलाज के लिए पीएचसी लाया गया।
जहां चिकित्सक द्वारा महिला का उपचार किया गया। जख्मी महिला 24 वर्षीय काजल कुमारी के पति रामपुर कोढ़ा निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह बाइक से पत्नी व बेटे को लेकर ससुराल मुरली नवगछिया जा रहे थे।
इसी दौरान कुरसेला स्टेट बैंक के समीप एक व्यक्ति अचानक सड़क पर बांस लेकर घूम गया। इस क्रम में बाइक पर बैठी उसकी पत्नी के सर में बांस से चोट लग गया।