राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन



कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार: कुर्सेला के अयोध्यागंज बाजार के पुरानी हाट में युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार यादव ने किया। 


ग्राम चौपाल में युवा प्रखंड अध्यक्ष  गणेश यादव  तथा  उपाध्यक्ष अंकित कुमार यादव ने नकहा कि ग्राम चौपाल का आयोजन में केंद्र सरकार से संपूर्ण भारत में जातीय जनगणना की मांग, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जागरूक किया गया। ग्राम चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है।  लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है । केंद्र की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है ।


उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में पढ़ाई ,कमाई  ,सिंचाई की  पर  सरकार जोर दे रही है। नेताओं ने कहा की नई शिक्षा नीति लागू कर केंद्र सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । आने वाले लोक सभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।  इस मौके पर जिला महासचिव मिथिलेश यादव  ,प्रखंड अध्यक्ष अरुण शाह, जिला महासचिव युवा  अमन आर्यन, प्रखंड प्रवक्ता अभय माही ,महेश राय, अंकित कुमार यादव ,हसन कुमार सिंह ,पप्पू यादव, श्रीकांत मंडल आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post