बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसियानी पंचायत के सतभीटा हाट के नजदीक शनिवार को सुबह लगभग 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। जिसके कारण ट्रक में लदा दो दर्जन से अधिक भैंसों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं ट्रक में मौजूद ड्राइवर एंव खलासी की जान बाल - बाल में बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी से उक्त ट्रक में तीन दर्जन से अधिक भैंसों को लादकर किशनगंज के पोठिया जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर सतभीटा हाट के नजदीक पहुंचा कि तेज रफ्तार से ट्रक होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण दो दर्जन से अधिक भैंसों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही रौटा पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर ट्रक एंव मरे हुए 32 भैंस तथा एक दर्जन से अधिक जिंदा भैंस को अपने कब्जे ले लिया।
तथा मामले का छानबीन शुरू कर दिया। रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु प्रक्रिया की जा रही है। तथा मरे हुए भैंसों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।