कटिहार/आकिल जावेद
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट/ऐक्टू का कटिहार जिला सम्मेलन कटिहार के टाउन हॉल में शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन आशा कार्यकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव व मुख्य अतिथि भाकपा माले विधायक दल नेता बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने किया। जिसमें नौ सदस्य अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में सम्मेलन संचालित किया गया।
सम्मेलन में दोनों अतिथियों को शॉल व माला पहनकर सम्मानित किया गया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी।सम्मेलन के अंत में महासंघ गोपगुट के जिला सचिव सुदाम प्रसाद ने कमेटी का प्रस्ताव रखा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कमेटी का चुनाव किया जाए। जिसके बाद कटिहार जिला आशा कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष के रूप में विधायक महबूब आलम की पत्नी जूही महबूबा को चुना गया , जिला महामंत्री के पद पर रीता देवी को सर्व समिति से चुना गया। साथ ही नौ सदस्यीय उपाध्यक्ष और नौ सदस्यीय संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अलावा 21 सदस्य कार्यकारिणी का निर्माण किया गया।
सम्मेलन के अंत में हम होंगे कामयाब गीत के साथ जोरदार नारा बुलंद करते हुए सम्मेलन समाप्त की गई । इस मौके पर आशा कार्यकर्ता संकेत प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि शुरुआत से ही आशा आंदोलन में कटिहार जिले के आशा बहनों का बहुत ही योगदान रहा है। और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी लगातार सहयोग करती रहेंगी।