आंगनबाड़ी केंद्र में उचित पोषण के लिए किया गया पोषाहार का वितरण



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया।इस दौरान आंगनबाड़ी   फुलवरिया, मखदमपुर,पवयी व अन्य पंचायतों की सेविका ने सरकार द्वारा तय निर्धारित मात्रा में पोषाहार का वितरण की। जिसमें की आंगनबाड़ी केंद्र पर   12 गर्भवती 12 धात्री 46 कुपोषित एवं दो अकुपोषित लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। प्रत्येक लाभार्थी को चावल, दाल,  सोयाबीन के साथ कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल का भी वितरण किया गया


।इस दौरान सेविकाओं सभी आंगनबाड़ी द्वारा केंद्रों पर खाद्य सुरक्षा से संबंधित साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका सोनम कश्यप ने बताई कि बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को उचित पोषण मिलता रहे जिसके लिए प्रत्येक माह उचित पोषण आहार हेतु पोषाहार का वितरण किया जाता है ताकी समाज में कोई लाभुक कुपोषित नहीं हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post