कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों बेटा पूजा उर्फ बुढी माता पूजा बहुत ही जोर शोर से मनाई जा रही है। यह पूजा अब अंतिम चरण में है जिसके कारण समस्त ग्रामीण महिलाओं ने सुबह से ही व्रत रखकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा शुरू की। यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर समस्त कोलासी गांव का भ्रमण करते हुए गांव में बह रही कारी कोसी नदी से जल भरकर वापस दुर्गा मंदिर पहुंची।
मंदिर के पुजारी राजू पंडित ने बताया कि यह पूजा ग्रामीण महिलाएं बहुत ही श्रद्धा पूर्वक मना रही है। उपवास रखकर इस पूजा को मानते हुए सभी ग्रामीण महिलाएं सर पर कलश रखकर गांव का भ्रमण करते हुए नदी से जल भरकर वापस दुर्गा मंदिर पहुंची है। मंदिर परिसर में ही समस्त ग्रामीण के लिए प्रसाद बनाया जा रहा है जिसमें पूरी और खीर का भोग लगाया जाएगा।सत्यनारायण भगवान का पूजन होने के बाद सभी व्रती महिलाएं प्रसाद खाकर व्रत को तोड़ेंगी एवं अपने-अपने कलश को लेकर अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगी।