पूर्णियाँ प्रेस क्लब ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एम.एन सिन्हा की पुण्यतिथि मनाई



पूर्णियाँ/विकास झा

पूर्णिया प्रेस क्लब के तत्वावधान में स्थानीय बाड़ी हाट स्थित दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार महेश्वर नारायण सिन्हा की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर स्वर्गीय श्री सिन्हा के पुत्र मुकेश रंजन एवं नगर निगम पूर्णिया में कार्यरत उनकी पुत्री मौसमी सिन्हा भी उपस्थित रहकर उनकी जीवनी पर अपने संबोधन में प्रकाश डाले । कार्यक्रम में मंच संचालन युवा पत्रकार अमित कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्णिया प्रेस क्लब के सचिव मोहित पंडित ने किया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने उनके तैलीय चित्र पर  बड़ी-बड़ी से पुष्पांजलि अर्पित कर  याद कर नमन किया।


इस अवसर पर पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने श्री सिन्हा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में दो दो बड़े अखबारों को लाने का काम उन्होंने ही किया था। इस मौके पर भारतीय खाद निगम के राज्य परामर्श धात्री सदस्य सह पूर्णिया प्रेस क्लब के संरक्षक दीपक कुमार दीपू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय सिन्हा बुजुर्ग होने के बाद भी काफी कर्मठ पत्रकारिता करने में माहिर थे। आने वाले युवा पीढ़ी को वो हमेशा पत्रकारिता के गुर सिखाते रहते थे।

इस अवसर पर पूर्णिया प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर इन लोगों के अलावा पूर्णिया प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भदौरिया, शरद कुमार साह, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार लाठ, ज़ुबैर आलम, अमित केशरी, गुंजन वर्मा, समाज सेवी गौतम सिंह,जद यू नेता रवि कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post