गोलीकांड की अधिकारी नहीं कर रहे हैं पुष्टि , ग्रामीण कह रहे हैं चली है गोली

 




भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियां: जन्मदिन मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चलने की किसी अधिकारी के द्वारा पुष्टि नहीं किया जा रहा है । जबकि कदवाबासा वनाही महादेव स्थान के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा जन्मदिन पार्टी में गोली चलने और उससे एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही जा रही है । बताया जाता है कि गुरुवार को सैकड़ो युवा विशाल खलनायक का जन्मदिन मनाने के लिए वनाही महादेव स्थान मंदिर पहुंचे थे । ग्रामीणों ने बताया कि जन्मदिन मनाने पहुंचे युवाओं के द्वारा मंदिर के नजदीक डीजे बजाते हुए जमकर हुड़दंग मचाया गया 


इसी बीच हुड़दंग मचा रहे युवाओं के द्वारा अवैध हथियार से फायर किया जाने लगा । किये गए हर्ष फायरिंग में बीकोठी थाना क्षेत्र के रंगरा गांव निवासी विजय जायसवाल का पुत्र मनीष जायसवाल घायल हो गया । जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सीएचसी भवानीपुर लाया गया । जहां मौके पर मौजूद अस्पताल प्रभारी डा० नवीन कुमार उपरोझिया के द्वारा उसका इलाज किया गया 

इलाज करनेवाले प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक के बांह में  कागज का टुकड़ा फंसा हुआ था । जिसे निकाल दिया गया । उन्होंने बताया कि घायल युवक के बांह से गोली जैसी कोई वस्तु नहीं निकला था । प्रभारी ने बताया कि निकाला गया कागज का टुकड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है । वहीं इस बावत बलिया ओपी प्रभारी सदानंद साह ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से गोली चलने जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है , सभी हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से किया जा रहा है । पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments