धनबाद/सिटिहलचल न्यूज़
धनबाद के गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पर जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार को पूरे दल बल के साथ जेसीबी को लेकर उसके घर पहुंची है।जहां प्रिंस खान के घर की कुर्की करवाई की गई है।मौके पर धनबाद अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार लायक और बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
बता दें कि पिछले 23 जुलाई को बैंकमोड़ पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ प्रिंस के घर की कुर्की करने के लिए इस्तेहार भी चिपकाया था। हाल ही प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार के गुर्गे ने धनबाद के कई व्यवसायियों को रंगदारी के लिए फोन पर धमकी दी है। वही दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास फायरिंग कर दहशत भी फैलाया है। उसने कई वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर पर्चा जारी कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है।
अभी मंगलवार को ही पुराना बाजार के सोना चांदी की दुकान पर प्रिंस खान के कथित गुर्गो ने फायरिंग की थी। इसके बाद धनबाद के रांगाटांड़ के चूड़ी और लहठी कारोबारी से 50 लख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी। इसके पहले भी लगातार फायरिंग की घटनाएं होती रही है। धनबाद पुलिस और झारखंड एटीएस ने उसके कई गुर्गों ल को जेल भेजा, फिर भी घटनाएं नहीं रुक रही है।
धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है बावजूद प्रिंस अपने गिरोह में पैसे का लालच दे कर नाबालिग बच्चों को भर्ती कर उसका इस्तेमाल कर रहा है।
धनबाद पुलिस प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है वही प्रिंस खान पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से फरार चल रहा है। देश के बाहर किसी दुबई या मध्य एशिया के किसी मुस्लिम बहुल देश में छिपा हुआ है.
पुलिस प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद भी ले रहीं है।
0 Comments