कोढ़ा/शंभु कुमार
राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं के लिए अनेकों प्रयास कर रही है इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कोढा उच्च विद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का पोषक क्षेत्रों की छात्र छात्राएं को जो की इन्टर , बारहवीं, मौलवी उत्तीर्ण हो वैसे छात्र छात्राओं का सर्वे प्रपत्र तैयार करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कोढा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताई कि सेविकाओं को प्राप्त कराये गये निर्धारित प्रपत्र में लाभुक का नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि,आधार कार्ड, बारहवीं उत्तीर्ण का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज कर तय की गई समय सीमा के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। ताकि इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को मिल सके व अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।
बीसी रंजीत कुमार व उपस्थित एलएस सोनम कश्यप ने सभी सेविकाएं इस योजना से मिलने वाले लाभों के बिषय में अपने अपने पोषक क्षेत्रों में जागरूक करें की जो छात्र छात्राएं प्रथम स्थान से 10 वी उत्तीर्ण वैसे छात्र छात्राओं को 10000 रु की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।वही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति जनजाति छात्र छात्राएं को 8000 रू की राशि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदान की जाती है।साथ ही प्रथम श्रेणी से स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को एक मुश्त 25000 रु की राशि अग्रतर पढ़ाई व टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में कार्य में मदद के उद्देश्य से सीधे उनके संबंधित बैंक खाते में दी जाती है।