मनरेगा योजना से पौधा रोपण कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति




कोढ़ा/शंभु कुमार 



मनरेगा योजना अंतर्गत कोढा के विभिन्न पंचायतों में पौधा रोपण किया जा रहा है जो कि पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ भविष्य में जिस जमीन मालिक के द्वारा पौधा रोपण किया जा रहा वो मालामाल हो कर आर्थिक रूप से सशक्त व समृद्ध बन सकते हैं। पौधारोपण कर रहे किसान बहरखाल निवासी किशोर यादव ने बताया की मनरेगा योजना से प्राप्त कराये गये महोगनी के पौधे का पौधा रोपण लगभग 10 कट्ठे की जमीन पर कर रहा हूं ।पौधे से वृक्ष के रुप में तैयार होने में लगभग 12 से पंद्रह साल का समय लगेगा । महोगनी के पेड़ की लकड़ी 2,000 से 2,200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट बिकती है जो की तैयार होने पर अच्छी खासी आमदनी देगी जिससे की किसान आर्थिक रूप से सशक्त व समृद्ध बन पायेगा।



           वही कोढा पीओ अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना से वृक्षारोपण का लाभ कोढ़ा के विभिन्न पंचायतों के किसान को दिया जा रहा है। जिसमें की किसानों को विशेष लाभ सरकार द्वारा किसानों के द्वारा लगाये गये पौधे को पांच साल तक जीवित व सुरक्षित रखा जाता है तो उन किसानों को अगले 60 महिने तक 1824 रू की राशि प्रत्येक माह दिये जाने का प्रावधान है।साथ ही पौधे की सुरक्षा के लिए घेराव प्रबंधन का भी लाभ दिया जाता है।पौधे की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से पटवन के लिए चापाकल भी मुहैया कराई जाती है वहीं पीओ ने कोढ़ा के किसानों से अपिल की इस योजना के तहत जुड़कर वृक्षारोपण कर लाभ ले सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post