कोढ़ा/शंभु कुमार
सोमवार को भटवाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार मुर्मू के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर दूसरे पक्ष के बिच विवाद को हल करने के उद्देश्य से पंचों की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिस पंचनामे में जिक्र के अनुसार सरपंच प्रतिनिधि सोमवार को समय 5:00 बजे कुर्सी नारायणपुर भटवाड़ा में एक पंचायत प्रथम पक्ष सरपंच प्रतिनिधि सुनील मुर्मू, द्वितीय पक्ष हेमलाल सोरेन, खगेश दास, अशोक दास, तीनों साकिन कुर्सी नारायणपुर बटवारा कोढा थाना निवासी है। दोनों पक्षों के ग्रामीण पंचों की उपस्थिति में बयानों को सुना गया था। जिसमें द्वितीय पक्ष की ओर से हेमलाल सोरेन पंचायत में स्वीकार किया कि दिनांक 11 /9 /2023 को समय 7:46 बजे में खगेश दास दोनों साथ में थे। इसी दौरान मैंने अपने मोबाइल नंबर 7250 32 21 18 से सरपंच प्रतिनिधि सुनील मुर्मू से बात करने लगा इस दौरान सुनील सोरेन से बात करते देखा खगेश दास मुझसे मोबाइल लेकर सुनील मुर्मू को गली गलौज करने लगा हमसे दूर होकर सुनील मुर्मू से गाली गलौज करते हुए धमकी देकर
कहा कि तुम ग्राम कचहरी से नोटिस भिजवाते हो तुमको जहां देखेंगे वही मारपीट कर तुम्हारा हत्या कर देंगे। पंचायत में द्वितीय पक्षों के द्वारा बयानों और गवाहों से के आधार पर प्रथम पक्ष से माफी मांगने को कहा गया परंतु द्वितीय पक्ष माफी पर राजी नहीं होकर और उग्र हो गए । द्वितीय पक्षों ने धमकी भरे शब्दों में ग्रामीण पंचों के समक्ष बोला कि हम सभी को जो बोलना था वह बोल दिए प्रथम पक्ष को जहां जाना है जाएं जो करना है करें ।हम सभी को कोई फर्क नहीं पड़ता द्वितीय पक्ष के बातों से पता चलता है कि यह सभी कोई भी घटना को अंजाम दे सकता है इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण पंचों ने प्रथम पक्ष सरपंच प्रतिनिधि सुनील मुर्मू की सुरक्षा की दृष्टि से अग्रतर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पंचनामा तैयार किया गया।