कोढ़ा पुलिस ने 25.5 लीटर विदेशी शराब को किया जप्त,एक गिरफ्तार

 



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मखदमपुर पंचायत के झिटकिया गांव से 25.5 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब को जप्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की झिटकिया में शराब छुपा कर रखी गई है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष आलोक राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की इस दौरान झिटकिया ग्रामवासी अजीत कुमार उम्र 21 वर्ष के घर के पिछे झाड़ी से छुपाकर रखी गई


शराब को जप्त किया।जिसमें कि ब्लेन्डर की 750 एमएल  की 12 बोतल ,आईकोनीक्यू व्हाईट की 750 एमएल  4 बोतलें,इंपेरियर ब्लू 750 एमएल की 12 बोतलें, सिंगनेचर प्रिरीमियर 750 की 6 बोतलें कुल 25.5 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर अजित कुमार को मद्य निषेध अधिनियम कानून के तहत आवश्यक कागज़ी प्रकिया कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post