कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट
बिहार के कटिहार में ..सड़क निर्माण कंपनी डीबीएल में..हुई डकैती कांड का कटिहार पुलिस ने किया उद्भेदन..10 सितंबर की देर रात ..डकैतों ने कम्पनी की बाउंड्री तोड़कर डाला था डाका.. हरवेहथियार के बलपर तैनात सुरक्षागार्ड को पीटकर लुटा लिया था 12 बोर की बंदूक और कारतूस..सुरक्षाकर्मी के बंधक बनाकर ..कंपनी के गोदाम से ..हाइवा ट्रक की 23 नए टायर को उठा ले गए थे डकैत .. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भसना स्थित कंपनी हुई डाका पर.. पुलिस की गठित टीम को मिली सफलता..रौतारा थाना क्षेत्र के चांपी गांव से चिन्हित तीन डकैत..मो शरीफ-मो मसरुल और मो अंजर को गिरफ्तार कर उनके घर से सुरक्षागार्ड की 12 बोर वाली बंदूक-6 कारतूस को बरामद किया गया..
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि_ गिरफ्तार डकैतों की निशानदेही पर .. गांव में जलकुंभी में छिपाकर रखी गयी 19 ट्रक के टायरों को बरामद किया गया है ..डाका में शामिल अन्य सहयोगियों को पुलिस चिन्हित कर पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है .. सभी गिरफ्तार डकैतों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है ..