आपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी हेतु एसपी कटिहार को भेजा गया सनहा व मोबाइल बिल के कागजात




कोढ़ा/शंभु कुमार 


 कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा वार्ड नंबर 2 के निवासी सुमित कुमार शर्मा जी का मोबाइल 27 /11 2022 को चोरी हो गई थी जिसका सनहा कोढा थाना में 27 /11 /2022 को दर्ज कराया गया था। कटिहार पुलिस के द्वारा चलाई जा रही आपरेशन मुस्कान अभियान जब आवेदक को खबर हुवा तो


आवेदक ने  कटिहार पुलिस से मोबाइल बरामदगी  के लिए आरक्षी अधीक्षक महोदय कटिहार को मोबाइल का बिल के साथ पुर्व में मोबाइल खो जाने से संबंधित सनहा आरक्षी अधीक्षक महोदय को प्रेषित किया । पुर्व में इस चोरी की गई  मोबाइल  मोबाइल का मूल्य 43000 रूपये की है।  आरक्षी अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल की बरामदगी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post