पूर्णिया/बमबम यादव
जन अधिकार पार्टी पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रूपौली विधान सभा क्षेत्र के भवानीपुर हाई स्कूल मैदान में 24 सितंबर को 11:00 बजे दिन से विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है उक्त सम्मेलन में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के बरहरा कोठी प्रखंड के कुल आठ पंचायत क्रमशः देवरी पटरहा लक्ष्मीपुर नाथपुर अरबन्ना हरिरही बासुदेवपुर ओरलाहा पंचायत के सभी प्रबुद्ध जन सम्मानित जनप्रतिनिधि मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य वरिष्ठ नागरिक युवा इकाईयुवा शक्ति छात्र संघ अध्यक्ष।
इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में 5000 से अधिक कार्यकर्ता बरहरा कोठी प्रखंड से भवानीपुर जत्था पहुंचेंगे उक्त विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल होंगे। जहां-पूर्णिया लोकसभा चुनाव की आगामी चुनाव की तैयारी हरबुथ 20 यूथ एवं मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से पंचायत के सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी विंग के अध्यक्ष इस कार्यक्रम की तैयारी में लग गए हैं। इस आशिक की जानकारी जन अधिकार पार्टी के बी कोठी प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी उन्होंने बताया कि युवा जन अधिकार परिषद अध्यक्ष लवकुश यादव जिला महासचिव राहुल यादव युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष दिलखुश कुमार छात्र इकाई के अध्यक्ष सनी कुमार तथा पूर्व मुखिया जिला पार्षद कौशल यादव पूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल पूर्व मुखिया विवेक कुमार उर्फ लालतू यादव नागपुर पंचायत के मुखिया श्री विश्व सिंह पूर्व मुखिया लक्ष्मीपुर मणिकांत मंडल टैक्स अध्यक्ष पटरहा मोहम्मद अब्बास आलम और लाभ पूर्व मुखिया ललन पासवान एवं वरिष्ठ नेता विजय यादव देवरी विनोद यादव घनश्याम यादव बिषहरिया अशोक यादव वासुदेवपुर अरविंद जायसवाल वही भवानीपुर में भी जाप पार्टी के विस्तार पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में उपस्थित शोभा कांत यादव, विक्की भगत,भगवान पंडित, मत्तो मुखिया, छात्र नेता रमण कुमार, अन्नू आनंद,अमित, एजाज शेख , विमल विंदेश्वरी, डॉक्टर ब्रमदेव यादव सहित दर्जनों वरिष्ठ साथी इस कार्यक्रम में सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में लग गए हैं इसी मुद्दे को लेकर 18 सितंबर को धर्मशाला प्रांगण में बी कोठी बस स्टैंड में 11:00 बजे दिन से कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।