Top News

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम से प्रशिक्षित छात्राओं से मिले डीएम

 

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा पहले चरण के प्रशिक्षित अनुसूचित जन जाति समुदाय के छात्राओं का फिनटेक कंपनी में साक्षात्कार हुआ।प्रशिक्षित छात्राओं का कोलकाता स्थित एम पॉकेट फिनटेक कम्पनी के द्वारा "डिजिटल कस्टमर स्पेशलिस्ट" पद हेतु साक्षात्कार एनआईसी पूर्णिया में ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसकी समाप्ति के उपरान्त आज कार्यालय बेश्म में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०)द्वारा  सभी छात्राओं से साक्षात्कार के दौरान प्राप्त अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया 


 जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्राओं को कहा गया कि यह साक्षात्कार बस शुरुआत है आगे टीसीएस, इन्फोसिस जैसी बड़ी कम्पनी को भी रोजगार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।जिला पदाधिकारी द्वारा साक्षत्कार हेतु आए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें स्वरोजगार में भी आगे बढ़ने हेतु मोटिवेट किया गया।छात्राओं द्वारा बताया गया की शुरूवात में उनके अभिभावक बाहर जॉब करने देने के लिए इच्छुक नहीं थे पर इंटरव्यू के बाद आए कॉन्फिडेंस से वो उन्हें बाहर भेजने पर राजी हो गए


  जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो बाहर नही जा सकते, उनके लिए  पूर्णिया में भी जॉब दिलाने हेतु करवाई की जा रही है और जो स्वरोजगार करना चाहते हैं  वैसे स्वरोजगार करने वाले को जिला स्तर से पीएमईजीपी और पीएमएफएमई जैसी योजनाओं से ऋण भी उपल्ब्ध कराया जायेगा। उक्त बैठक में सहायक समाहर्ता,श्री गौरव कुमार,अपर समाहर्ता,श्री केडी प्रौज्ज्वल,सुश्री डेजी रानी,वरीय उप समाहर्ता तथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post