पटना/बालमुकुन्द यादव
पटना : श्रीकृष्ण परिषद, बिहार पटना का स्वर्ण जयंती समारोह , जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान , पटना में संपन्न हुआ।स्मरणीय है कि श्री कृष्ण परिषद की स्थापना 13 अगस्त 1973 को हुई थी।स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन, माननीय श्री रामचंद्र पूर्वे, उपसभापति बिहार विधान परिषद बिहार, माननीय श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, न्यायमूर्ति श्री राजेंद्र प्रसाद पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया । न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि, वास्तव में कृष्ण, बौद्धिकता, संवेदनशीलता एवं आध्यात्मिकता को एक साथ जीते थे।माननीय श्री रामचंद्र पूर्वे जी ने कहा कि, श्री कृष्ण परिषद को, सामाजिक सांस्कृतिक नेतृत्व में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर गोरे लाल यादव , आईएस सेवानिवृत्त,अध्यक्ष श्री कृष्ण परिषद बिहार, पटना ने किया
वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण के साथ, श्री कृष्ण परिषद, ने संस्था के रूप में 50 वर्ष पूरे किए।इस अवसर पर डॉ गोरे लाल यादव ,आईएएस रिटायर अध्यक्ष श्री कृष्ण परिषद बिहार पटना , ने कहा कि, शिक्षा ही प्रगति का राजमार्ग है।श्री केपी यादव, एडवोकेट संस्थापक महासचिव श्री कृष्ण परिषद बिहार पटना, श्री सुरेश कुमार, अधिवक्ता कोषाध्यक्ष, श्री जवाहर यादव निराला प्रचार सचिव सह मीडिया प्रभारी ने कहा श्री कृष्ण परिषद बिहार , एक प्रगतिशील एवं जीवंत संस्था रही है।श्री भरत यादव, पूर्व a d j , ,श्री दिलीप कुमार डॉ कुमार उदय प्रताप, एडवोकेट श्री के के कर्ण श्री दिलीप कुमार श्रीमती आभा लता ,एडवोकेट इंजीनियर रामबालक प्रसाद, डॉक्टर नारायण यादव, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर प्रत्यूष कुमार यादव, पप्पू श्री रामचंद्र सिंह , एडवोकेट श्री विष्णु देव नारायण
बैंक अधिकारी संतलाल राय, पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी प्रोफेसर कुमारी रूपम ,श्री संतोष चंद्र भास्कर, श्रीमती नीलम कुमारी श्रीमती डिंपल कुमारी, एडवोकेट श्री रविंद्र कुमार , लेखा पदाधिकारी कुमार उदय प्रताप, एडवोकेट श्री अरविंद कुमार अमर डॉक्टर विमल कुमार , विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें सैकड़ो बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ अजेय कुमार , सहायक प्राध्यापक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, ने किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल पाने वालों में यूपीएससी, बीपीएससी, नीट, के टॉपर रहे। इस अवसर पर, परिषद के द्वारा प्रकाशित होने वाला स्मारिका का भी विमोचन किया गया ।भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उपस्थित लोगों ने लुफ्त उठाया।



Post a Comment