Top News

हत्या के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को रौतारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट.

 कोढ़ा प्रखंड के महेशपुर रुपशपुर गांव में रौतारा थाना कांड संख्या 47/23 तहत हत्या के दर्ज मामले में कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को रौतारा पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी के घर बकिया डूमर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मो दिलशाद खान ने बताया कि राकेश कुमार ऋषि पिता स्वर्गीय नेवी ऋषि साकिन बकिया डूमर थाना पोठिया जो महेशपुर रुपशपुर गांव थाना रौतारा कांड संख्या 47/2023 तहत हत्या के दर्ज मामले में मुख्य आरोपी हैं,


जो कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर बकिया डूमर गांव से गिरफ्तार कर लिया. मौके पर उक्त आरोपी को पुलिस ने विधिवत कानुनी प्रक्रिया तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही थानाध्यक्ष मो दिलशाद खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. इस अवसर पर एएसआई मुन्ना कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post