Top News

ससुराल वाले बहु को घर लाकर ताला से किया बंद केंद्र ने लगाई फटकार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 48 मामलों की सुनवाई की गई। आठ मामले निष्पादित किए गए सात मामले में पति-पत्नी को समझा बुझा कर उनका घर बसा दिया गया। मामले को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्ययंत्री, बबीता चौधरी रविंद्र कुमार शाह, जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल, नारायण गुप्ता एवं  पुलिस इंस्पेक्टर किरण कुमारी ने अहम भूमिका निभाई


 एक मामला अमौर थाना बहादुरपुर आज केंद्र में आया जिसमें पत्नी यह शिकायत की ससुराल वाले उसे बुलाकर लाए और घर में ताला बंद करके रख दिया। वह जब हल्ला गुल्ला किया तो अगल-बगल के लोग जुट गए औरत की जान बचाई। महिला ने बताया कि ससुराल वाले बराबर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते हैं। ससुराल वाले अभी धमकी देते हैं कि दहेज में रुपया और मोटरसाइकिल लाकर नहीं देगी तो तुम्हारे पति की दूसरी शादी करवा देंगे


केंद्र की फटकार के बाद दोनों आपस में मिल गए और भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देने का वायदा किया। सदर थाना के बिलोरी के एक विवाहिता की शिकायत थी की मेरा पति गला दबाकर मेरा जान लेना चाहता है बिजली का करंट लगाकर मारना चाहता है खाना खर्चा नहीं देता है शराब पीकर हमेशा गाली गलौज करता है तथा मारपीट करता है। समझाने बुझाने पर और भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देने का वादा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post