कोढ़ा/शंभु कुमार
दो प्रखंड को जोड़ने वाली फलका एवं कोढा प्रखंड को जो जोड़ती है जिसमें कि इस पुल पर अपने जान जोखिम में डालकर भारी तादाद में आमजन आवागमन करने पर मजबुर है।इस पुल को पार कर कोढा नगर पंचायत व फलका प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों के व्यक्तियों द्वारा मुख्य बजार चौक गेराबारी अपनी रोज मर्रे की आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने हेतु आये दिन में आना जाना लगा रहता है
। मोहम्मद साजिद उप मुखिया ग्राम पंचायत राज हथवाड़ा एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष फलका जिला कटिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल की स्थिति इस तरह जर्जर हो गई है कि पुल के बीच में एक बड़े छेद हो गए हैं और पुल कई जगह जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं जो कि किसी भी समय बड़े हादसे की तरफ आमंत्रण दे रही है ।साथ ही उन्होंने सांसद ,एमएलसी, विधायक व संबंधित जनप्रतिनिधियों से मांग किया की है अभिलंब दनार पुल की मरमती को लेकर कोई आवश्यक ठोस कदम उठाया जाए ।ताकि आवागवन कर रहे आमजनो को कोई भी हादसे से ससमय निजात दिलाया जा सके।


Post a Comment