Top News

थाना परिसर में लगे जनता दरबार में सात मामले का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन




कोढ़ा/शंभु कुमार 



आदर्श थाना कोढा में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सात मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसआई सुबोध कुमार यादव एवं राजस्व कर्मचारी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित जनता दरबार में 11 मामले की सुनवाई के गई दौरान 7 मामले का आपसी समझौता एवं साक्ष्य के आधार पर निष्पादन किया गया


।वही शनिवार को प्राप्त 8 आवेदन व सुनवाई के दौरान शेष 4 आवेदन कुल 12 आवेदन से संबंधित मामला लंबित रहा जिसको लेकर आगामी होने वाला आयोजित जनता दरबार में फरियादी को नोटिस भेजकर सूचना दी जाएगी। वही मौके पर‌ अंचल  लिपिक जगदीश झा, पीएलभी प्रधान कुमार सिंह, दुर्गेश झा, मनखुश मिश्रा, पूजा कुमारी व अन्य पंचायत से आए फरियादी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post