कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा थाना अंतर्गत मूसापुर चौक के समीप व्यवसाई से लाखों की लूट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के विषय में बताया जाता है कि मुसापुर चौक पर पहले से घात लगाए लोगों ने व्यावसाई की गाड़ी रूकवा कर बंदूक के कुंदे हमला कर सिर फोड़ कर उसकी वैग में रखे 1 लाख से कुछ अधिक पैसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 होते हुए दक्षिण दिशा की तरफ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कोढा आलोक राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोढा पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर भेज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है
वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है। पिडित व्यवसाई का नाम दामोदर साह बताया जा रहा है जो कि भागलपुर के रतनपुर गांव से गुलाबबाग पुर्णिया माल की खरीदारी करने गया था जो कि आपस लौटने के दौरान इस तरह की वारदात की घटना घटी।


Post a Comment