मिर्च के गलत बिज देने को लेकर किसान ने लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग




कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत पवई पंचायत में किसान गणेश पासवान ने बिज विक्रेता पर आरोप लगाया है कि उसे घटिया किस्म का मिर्च का बिज दुकानदारों के द्वारा थमा दिया गया था। उन्होंने बताया कि मिर्च पौधे की रोपनी अप्रैल में ही किया था लेकिन आज तक में एक भी मिर्च की फसल की बिक्री नहीं कर पाए हैं मिर्च की फसल कि स्थिति ऐसी है कि मिर्च के पौधे झुलसने के साथ मिर्च गलथ कर धरती पर दम तोड़ रही है।


किसान ने बीज की खरीदारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मैं बिज की खरीददारी अम्बे बिज भंडार न्यू मार्केट  में किया था लोन लेकर खेती की जिसमें कि मुझे 80 हजार रुपए की लागत लगी है वही पिडित किसान ने बीज विक्रेता पर कृषि पदाधिकारी कटिहार प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोढा से उचित जांच कर बीज विक्रेता के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

1 Comments

Previous Post Next Post