तेज हवा के साथ बारिश से केला फसल वाले किसान हुए बर्बाद.

 


धमदाहा/रितेश राज

पूर्णियाँ: बुधवार की देर शाम बारिश के साथ तेज हवा के कारण केला किसान के अरमान पर पानी फेर दिया है. आंधी की शक्ल में बह रही तेज हवा के कारण दर्जनों एकड़ जमीन में लगे केला का फसल आधे से टूट कर धराशाई हो गया है। तो इस छति से केला किसान का कमर टूट गया है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि जो केला का फसल आंधी के कारण टूट कर बर्बाद हुआ है उसमें से अधिकतर फसल 1 सप्ताह से डेढ़ माह के अंदर मंडी जाने को तैयार था


परिणाम स्वरूप मोटी रकम खर्च कर केला का फसल तैयार करने वाले किसान सुबह से ही खेत की स्थिति को देखकर सर पकड़ कर बैठ गए हैं. हालांकि रात में हुई बारिश से धान के किसानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान अवश्य आई है, परंतु केलांचल के नाम से प्रसिद्ध धमदाहा अनुमंडल के अधिकतर क्षेत्र के केला किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई दूसरे फसल से नहीं की जा सकती है

बताना मुनासिब होगा कि विगत 5 वर्षों में धमदाहा अनुमंडल से केला का फसल लगभग 90% किसानों ने नुकसान होने के कारण समाप्त हो चुका है तो वही जो 10% किसान कमरतोड़ मेहनत एवं मोटी रकम खर्च कर केला की खेती कर रहे हैं न सिर्फ उनके अरमान पर पानी फिर गया है बल्कि कर्ज के कारण का कमर भी टूट गया है. देर शाम हुई हल्की बारिश से पटवा के फसल को भी फायदा हुआ है. केला किसानों ने क्षति का आकलन करवाकर मुआवजा देने की मांग किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post