के.के पाठक के प्रसाशनिक दबाव के बावजूद भी मध्य विद्यालय बंसी पुरन्दाहा में मात्र 22% उपस्थिति

धमदाहा/रितेश राज

पूर्णियाँ:शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक विभाग में हड़कंप मचाने का चाहे जितना दम भर ले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. जी हां धमदाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय बंशी पुरन्दाहा में मंगलवार को विद्यालय में उपस्थित कम छात्रों की जगह पंजी में अधिक उपस्थिति भरने को लेकर जहां ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा वही ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान की मनमानी को लेकर विभागीय अधिकारी से शिकायत भी किया है. विद्यालय प्रधान सहित उपस्थित दूसरे शिक्षक की उपस्थिति में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रधान आए दिन उपस्थिति पंजी में उपस्थित छात्र-छात्राओं के अनुपात तीन गुना अधिक उपस्थिति दर्ज कराते हैं


जबकि मंगलवार को जांच में आई महिला पर्यवेक्षक के द्वारा 12:15 बजे की गई जांच के दौरान विद्यालय में नामांकित 458 छात्र में से मात्र 116 छात्र पाए गए हैं जो नामांकित 458 छात्रों का मात्र 22% है‌. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में बने छात्र के साथ- साथ छात्राओं का शौचालय भी बंद कर रखते हैं इस वजह से सातवीं आठवीं की छात्रा को भी बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय छात्राओं ने की है जिस कारण ग्रामीण लोग उग्र होकर विद्यालय आए थे. जांच के लिए आई महिला पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट में शौचालय 12:15 बजे ताला बंद हैं की बात लिखी है

तो वहीं विद्यालय में नामांकित छात्रों का डिस्प्ले पर नहीं होना साथ ही एक कमरे में बने श्यामपट्ट पर आनन-फानन में कक्षा वाइज छात्रों की उपस्थिति लिख दी गई है. परंतु लापरवाही का आलम यह है कि श्यामपट्ट पर जो तिथि अंकित की गई थी वह मार्च 2023 की है जो विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का प्रमाण है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलल यादव ने बताया कि विद्यालय प्रधान की मनमानी की शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post