कालाजार छिड़काव कर्मियों को दिया प्रशिक्षण




कोढ़ा/शंभु कुमार 



10 अगस्त से प्रस्तावित तिथि से आरंभ हो रहे कालाजार छिड़काव कार्य को लेकर छिड़काव कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से भीडीसीओ नंद किशोर मिश्र, भीवीडीएस अमरनाथ सिंह पिरामल प्रतिनिधि ओमकार ठाकुर भीबीडीएस सुबोध कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान कटिहार भीडीसीओ नंदकिशोर मिश्र ने छिड़काव संबंधित छिड़काव के गुणवत्तापूर्ण को लेकर कई आवश्यक जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि कालाजार बीमारी से निजात को लेकर जन जागरूकता आवश्यक है


कालाजार कैसे फैलती है इससे बचाव का क्या उपाय है इनका जांच और इलाज का क्या प्रबंध है इन सब बातों की जानकारी आम जनों को होना अति आवश्यक है। वही भीबीडीएस अमरनाथ सिंह व सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाजार एक घातक बीमारी है जोकि बालू मक्खी के काटने से होती है जिससे बचने का एक ही उपाय है अपने सभी घरों के कमरे सहित गौशालाओं पूजा घरों नमी वाले स्थानों पर क्षेत्रों में उपस्थित कर्मी के द्वारा सिंथेटिक पाराथोराईड नामक दवाई छिड़काव का कार्य का होना रोकथाम के कारगर उपाय होते हैं ।वही अमरनाथ सिंह ने बताया कि आप लोग जब भी क्षेत्र में जाए 15 दिनों से ऊपर बुखार रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें वह संदिग्ध हो सकता है ऐसी स्थिति में उनका नाम पता व आवश्यक जानकारी दर्ज कर उनका जांच करने हेतु अस्पताल साथ लेकर आए जिसका की जांच मुक्त किया जाएगा वही वह व्यक्ति कालाजार पॉजिटिव पाया जाता है तो सरकार के द्वारा जांच और इलाज मुक्त के साथ पूर्ण होने के उपरांत सरकार द्वारा 7100 रू की राशि श्रम क्षतिपूर्ति के रूप दिए जाने का प्रावधान है‌। वही छिड़काव बाद 2 से 3 माह तक लिपाई पुताई नहीं करना चाहिए  व दो से ढाई घंटे तक छिड़काव किए गए स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।दिवाल के छिद्रों को छिड़काव पूर्व ही बंद कर देना चाहिए जिस कमरे में नवजात शिशु गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं तैयार किया हुआ खाना मौजूद रहे तो उसे बाहर निकलवा कर छिड़काव का कार्य संपन्न करें ,यथा संभव सोने वक्त मछरदानी का उपयोग करें। छिड़काव करने वाले उपकरण को लेकर विशेष रुप से छिड़काव कर्मियों को अवगत कराया गया  छिड़काव करने हेतु घोल किस तरह तैयार किया जाता है

इस विषय को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि कार्य क्षेत्र में निर्धारित समय से कार्य आरंभ कर निर्धारित समय में ही समाप्त करें इस दौरान अगर कोई कर्मी कार्य में लापरवाही करते पाए जाएंगे तो उनके वेतनमान को काटते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं कार्य से वंचित भी कर दिया जाएगा वही इस मौके पर एसएफडब्ल्यू कैलाश पासवान, नंद कुमार साह ,अरूण कुमार, अमित कुमार ,मुल्हाय रविदास,के अलावे कोढा  फलका समेली के कई एसएफडब्ल्यू एवं एफ डब्लू मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post