जातीय गणना मामलें में पटना हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय स्वागतयोग्य:रंजीत कुमार

 

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

जदयू के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के प्रयासों का नतीजा है कि बिहार में जातीय गणना के मामलें में पटना हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय स्वागतयोग्य आया है. भाजपा-आरएसएस के सहयोगी संगठनों द्वारा बदनीयती से इसमें अड़ंगा लगाने का भरसक प्रयास न्यायायल के सामने औंधे मुंह गिर गया


उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह निर्णय निश्चित ही बिहार के दलित, शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, ग़रीब व वंचित समाज के हित में निर्णायक सिद्ध होगा। माननीय न्यायालय का यह फैसला संविधान की जीत है देश की जीत है सांप्रदायिक अलगाववादी ताकतों देश विरोधी ताकतों, राष्ट्रभक्त होने का सर्टिफिकेट देने वालों के लिए

फिरका परस्त मानसिकता वाले लोगों के लिए एक सबक है की देश संविधान और कानून से ही चलेगा हिटलर शाही से नहीं इस फैसले के लिए माननीय न्यायालय के साथ-साथ बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री  उपमुख्यमंत्री साथ में  लालू प्रसाद यादव जी वंचित शोषित पीड़ित गरीबों के मसीहा को इस अवसर पर मैं बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post