धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:गुरुवार को भारत शिव गैस एजेंसी के समीप जय साधु बाबा रोडवेज प्रांगण धमदाहा में शिक्षाविद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की नेतृत्व में काफी धूमधाम से मनाई गई।जयन्ती धमदाहा प्रखंड के सभी 10 शक्ति केंद्र पर मनाई गई
इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।धमदाहा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान व्यक्ति थे।अपने जीवनकाल में काफी संर्घष शील रहे।उनकी ओर से दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करने के लिए निष्ठापूर्वक संकल्प लेने की जरूरत है
वही इस मौके पर धमदाहा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, निवर्तमान कार्यसमिति सदस्य कामाख्या महतो,वार्ड पार्षद सह निवर्तमान मीरगंज उपाध्यक्ष विनय सिंह, निवर्तमान व्यवसायिक मंच मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ टिंकू, निवर्तमान अतिपिछड़ा मंच मोर्चा अध्यक्ष प्रभाकर ठाकुर,निवर्तमान बूथ अध्यक्ष अविनाश कुमार, निवर्तमान किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अमरेंद्र साह,राहुल कुमार, कुंदन कुमार,रोहित कुमार के अलावे सैकड़ो भाजपा समर्थक मौजूद थे।
0 Comments